दीपावली-सामाजिक पर्व
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
दीपावली
पर्व है स्वच्छता, सुन्दरता
और उज्जवलता का
स्वच्छ आँगन सजे रंगोली से।
महल और झोंपड़ी
रोशन दिये की लौ से
बच्चे-बूढ़े सभी के मन
मिठास बसी बतासे सी
सभी के मन छूट रहीं
फुलझड़ियाँ खुशियों की
खील सी खिलखिलाती रहे
जिंदगानी सभी की
कामना यही माँ लक्ष्मी की।
-------------------
No comments:
Post a Comment