Thursday, December 17, 2015

भाषा-  अक्षर-  भाषा की सबसे छोटी इकाई अक्षर होती है. वर्ण में स्वर मिलकर अक्षर बनता है. बिना स्वर का वर्ण आधा अक्षर माना जाता है. कभी-कभी स्वर बिना वर्ण के स्वतन्त्र  रूप से शब्द में आता है तब उसे अक्षर ही माना जाता है.
शब्द- सार्थक शब्दों के समूह को शब्द कहते हैं.
पद- शब्द अपने आप में एक छोटा पद है जो वाक्य में प्रयुक्त होता है.इसके अतिरिक्त ऐसे पद समूह को जो वाक्य में प्रयुक्त होने के योग्य होता है, पद कहा जाता है.
वाक्य- व्याकरण सम्मत निश्चित अर्थ की अभिव्यक्ति करने वाले शब्द-समूह को वाक्य कहा जाता है.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment