कामना
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
बारिशों के बाद
जैसे छाये हरियाली
पतझड़ के बाद
जैसे खिले बसंत
ऐसे ही जीवन में
फिर आयें खुशियाँ
उदासी का एक पल
सपने में भी ना आये.
चेहरे पे चमक
मन में उल्लास
दस्तक देते हुये
आये इस साल।
--------------------------------------
---------------------
No comments:
Post a Comment