Saturday, April 26, 2025

 

कर सोलह श्रृंगार

 

कर सोलह श्रृंगार

साँझ की दुल्हन बैठी है.

सूरज की लालिमा

माथे पे सजा.

पहन कर

सितारों जड़ी चूनर.

लगाकर

रात का काजल.

कर रही इंतजार

कब आओगे पाहुने!


        डॉ. मंजूश्री गर्ग


No comments:

Post a Comment