Sunday, June 7, 2015

पृथ्वीराज की कलम से

(डॉ0 मंजू गर्ग)

बैर बीज बो दिये परिवारों के बीच
नाना ने देकर सिंहासन दिल्ली का.
क्यों जयचंद देशद्रोही बनते, 'गर
मिलता उन्हें राजपद दिल्ली का.
क्यों आक्र्मणकारियों का वो साथ देते.
हर संभव प्रयास वो करते दिल्ली की रक्षा का
और मैं भी सहर्ष साथ देता उनका.
संयोगिता भी सहज प्राप्त होती मुझे
अजमेर ही बहुत था हम दोनों के लिये.
----------------

No comments:

Post a Comment