Friday, April 24, 2020



अनूप झील

नदियों के मुहाने पर समुद्र की धारायें या पवनें बालू मिट्टी के टीले बनाकर जल के क्षेत्र को समुद्र से अलग कर देती हैं इनहें अनूप कहते हैं। भारत के पूर्वी तट पर उड़ीसा की चिल्का झील और नेल्लोर की पुलीकट झीलें, गोदावरी और कृष्णा नदी के डेल्टाओं में कोलेरू झील(आन्ध्र प्रदेश) इसी प्रकार बनी हैं। भारत के पश्चिमी तट पर केरल राज्य में भी असंख्य अनूप या कयाल पाये जाते हैं।

No comments:

Post a Comment