पद्मभूषण से सम्मानित
हिन्दी साहित्यकार
पद्मभूषण सामान्यतः भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है जो जीवन के
विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि- कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल,
चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान
करने के लिये दिया जाता है. यह पुरस्कार सन् 1954 ई. से देना प्रारम्भ हुआ था.
पद्मभूषण भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है. पद्मभूषण
सम्मान काँसे का बना होता है बीच में कमल का फूल होता है. ऊपर पद्म और नीचे भूषण
देवनागरी लिपि में लिखा होता है.
सन् 1954 ई. से सन् 2021 ई. तक पद्मभूषण से
सम्मानित हिन्दी साहित्यकार हैं-
1. श्री मैथिलीशरण गुप्त सन् 1954 ई.
2. श्रीमती महादेवी वर्मा सन् 1956 ई.
3. श्री हजारी प्रसाद द्विवेदी सन् 1957 ई.
4. श्री रामधारी सिंह दिनकर सन् 1959 ई.
5. श्री बाल कृष्ण नवीन सन् 1960 ई.
6. श्री शिवपूजन सहाय सन् 1960 ई.
7. श्री राधिका रमण सिंह सन् 1962 ई.
8. श्री रामकुमार वर्मा सन् 1963 ई.
9. श्री माखन लाल चतुर्वेदी सन् 1963 ई.
10.
श्री राहुल
सांस्कृत्यायन सन् 1963 ई.
11.
श्री वृन्दावन लाल
वर्मा सन् 1965 ई.
12.
श्री हरिभाऊ
उपाध्याय सन् 1966 ई.
13.
श्री रघुपति
सहाय(फिराक गोरखपुरी) सन् 1968 ई.
14.
श्री भगवती चरण
वर्मा सन् 1971 ई.
15.
श्री जैनेंद्र
कुमार सन् 1971 ई.
16.
श्री बनारसी दास
चतुर्वेदी सन् 1973 ई.
17.
डॉ. फादर कामिल
बुल्के सन् 1974 ई.
18.
डॉ. हरिवंशराय
बच्चन सन् 1976 ई.
19.
श्री अमृतलाल नागर सन् 1981 ई.
20.
श्री नारायण
चतुर्वेदी सन् 1984 ई.
21.
श्री भीष्म साहनी सन् 1998 ई.
22.
श्री शिवमंगल सिंह
सुमन सन् 1999 ई.
23.
श्री विद्या निवास
मिश्र सन् 1999 ई.
24.
श्री निर्मल वर्मा सन् 2002 ई.
25.
श्री गुलजार सन् 2004 ई.
26.
श्री विष्णु
प्रभाकर सन् 2004 ई.
27.
श्रीमती दिनेश
नंदिनी डालमिया सन् 2006 ई.
28.
श्री गोपालदास नीरज सन् 2007 ई.
29.
श्री लाल शुक्ल सन् 2008 ई.
30.
श्री कुँवर नारायण सन् 2009 ई.
No comments:
Post a Comment