सुपर मून
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
सुपर मून
आया पृथ्वी पास
मुस्काई धरा ।
चन्द्रमा अपनी धुरी पर
घूमता हुआ पृथ्वी के चारों ओर अण्डाकार कक्षा में चक्कर लगाता है. कभी पृथ्वी के
बहुत पास होता है और कभी पृथ्वी से बहुत दूर दिखाई देता है. जब चन्द्रमा पृथ्वी के
बहुत पास होता है अर्थात् चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी बहुत कम होती है तो
चन्द्रमा बहुत बड़ा दिखाई देता है और चाँदनी भी बहुत अधिक होती है. ऐसा ही 14
नवंबर, 2016 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ, जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच की
दूरी बहुत कम होने के कारण चन्द्रमा लगभग 14% बड़ा दिखाई दिया और इसकी रोशनी 30% अधिक थी. इसे सुपर मून का
नाम दिया गया. इससे पहले लगभग 68 वर्ष पहले सन् 1948 में सुपर मून दिखाई दिया था.
कहते हैं सालभर में शरद
पूर्णिमा की चाँदनी सबसे अधिक होती है, इसी दिन श्रीकृष्ण भगवान ने वृन्दावन में राधाजी और अन्य
गोपियों के साथ मिलकर चाँदनी रात में रास रचाया था. किंतु इस साल 2016 में कार्तिक
पूर्णिमा की चाँदनी शरद पूर्णिमा की चाँदनी से भी अधिक थी. शायद इसीलिये इसे सुपर
मून का नाम दिया गया.
-----------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment