पहचान
डॉ. मंजूश्री गर्ग
फूलों के खिलने से पेड़ों की पहचान होती है निराली
अम्बर में तने लाल वितान तो होता है गुलमोहर.
पीले पुष्प गुच्छ झूमें तो होता है अमलतास.
रात को महकाये वात तो कहलाये रजनीगंधा.
झरें फूल झर-झर और बिछे चाँदनी चादर
महकाये शरद की
रात तो होता है हारसिंगार.
No comments:
Post a Comment