क्यों घुटन, नैराश्य, कुंठा, त्रास की बातें करें
एक तिनका ही सही, विश्वास की बातें करें।
खौफ के बादल हटें हर स्वप्नदर्शी आँख से
इन्द्रधनुषी रंग की, मधुमास की बातें करें।
दर्द तो है दर्द इसकी जात क्या पहचान क्या
हर किसी के दर्द के एहसास की बातें करें।
-राजेन्द्र तिवारी
No comments:
Post a Comment