Tuesday, June 11, 2019






 आप सभी को यह सूचित करते हुये हर्ष हो रहा है कि मेरा एक और हाइकु-संग्रह इन्द्रधनुष प्रकाशित हुआ है।

प्रकृति के रंग, प्रेम के रंग, भक्ति के रंग मिलकर अनगिन रंग बनाते हैं. जैसे पीला, लाल और नीला रंग मिलकर अनगिन रंग बनाते हैं. जीवन में प्रकृति, प्रेम और भक्ति मिलकर भावों के अनेकों रंग सजाते हैं. इन्हीं रंगों के संयोजन से इंद्रधनुष सजते हैं. प्रस्तुत हाइकु-संग्रह इन्द्रधनुष में विविध संवेदनाओं के इंद्रधनुषी रंग संजोने का प्रयास किया है.  







No comments:

Post a Comment