Friday, November 22, 2024


सूरज से पहले आकाश में किरणें आती हैं।

गीत से पहले वाद्य से सरगम आती है।

फूल से पहले हवा में सुगंध आती है।

तुम से पहले अधरों पे मुस्कान आती है।।


            डॉ. मंजूश्री गर्ग 

No comments:

Post a Comment