Wednesday, January 25, 2017

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन-2017

डॉ0 मंजूश्री गर्ग

राष्ट्र-पर्व-68वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 24 जनवरी,2017 को हिन्दी भवन, गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि श्री लाल कृष्ण आड़वाड़ी जी थे. कवि सम्मेलन के आयोजक कला परिषद् ने इस वर्ष का कवि सम्मेलन डॉ0 कुँअर बेचैन के नाम किया.1 जुलाई, 2017 को डॉ0 कुँअर बेचैन अपने जीवन के मधुर 75 वर्ष पूरे करने वाले हैं, इसीलिये यह वर्ष डॉ0 कुँअर बेचैन के सम्मान में अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मनाने का निश्चय किया गया है. डॉ0 कुँअर बेचैन गजल-सम्राट के नाम से जाने जाते हैं, आपने अनेक मधुर गीतों की भी रचना की है. डॉ0 कुँअर बेचैन ने सुर-संकेत नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की थी, जिसके मुखपृष्ठ पर बनाये गये रेखाचित्र आपके द्वारा निर्मित हैं. डॉ0 कुँअर बेचैन मुख्यतः श्रृंगार रस के कवि हैं. जिनकी काव्य-यात्रा सन् 1965 ई0 में गाजियाबाद से ही शुरू हुई थी. मंच पर आसीन कवि चेतन आनन्द डॉ0 कुँअर बेचैन के ही शिष्य हैं. श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री रमेश शर्मा, श्री राज कौशिक, श्री सर्वेश अस्थाना, श्रीमती कीर्ति काले, श्रीमती अंजु जैन, आदि विविध कवियों और कवियत्रियों ने ओज, श्रृंगार व व्यंग्य के विविध भावों को मुक्तक, गीत, गजल, आदि के माध्यम से अभिव्यक्त कर कवि सम्मेलन की शोभा बढ़ायी.
------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment