Wednesday, January 4, 2017

गिलहरी

डॉ0 मंजूश्री गर्ग

छोटी सी, प्यारी सी, श्रम की
प्रतीक है गिलहरी  ।

तीन रेखायें पृष्ठ भाग पर
श्री राम के आशीर्वाद की
प्रतीक है गिलहरी  ।

कभी यहाँ, कभी वहाँ
फुदकती चंचलता की
प्रतीक है गिलहरी ।

दो पैरों पर बैठ,
दो से चुगती दाना
मनोहारी है गिलहरी ।
------------------------------------------------------------------



No comments:

Post a Comment