गजल
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
पल-पल बदलते मौसम का हाल क्या कहिये।
रंग बदलती दुनिया का हाल क्या कहिये।।
फटी जीन्स फैशन है
आजकल का ।
अमीरी-गरीबी का हाल क्या कहिये ।।
कंक्रीटी-जंगलों में रहे
हैं बदल।
शहरों का अब और हाल क्या कहिये ।।
बिन बोले ही बहुत बोले हैं नयन।
दिल का अब और हाल क्या कहिये ।।
-----------------
----
.
No comments:
Post a Comment