Tuesday, November 28, 2017


पहचान

डॉ0 मंजूश्री गर्ग

फूलों के खिलने से पेड़ों की पहचान होती है निराली
अम्बर में तने लाल वितान तो होता है गुलमोहर.

पीले पुष्प गुच्छ झूमें तो होता है अमलतास.
रात को महकाये वात तो कहलाये रजनीगंधा.

झरें फूल झर-झर और बिछे चाँदनी चादर
महकाये शरद की रात तो होता है हारसिंगार.

----------------
----------


No comments:

Post a Comment