बस मोहब्बत की चार बातें करेंगे......
बस मोहब्बत की चार बातें करेंगे,
और तुम्हें पाकर हम क्या करेंगे।
घर को सम्भालोगी दिखता नहीं
गिर पड़ूँ उठालोगी लगता नहीं।
रात-दिन नखरे उठाया करेंगे,
और तुम्हें पाकर हम क्या करेंगे।
ड्राइंग-रूम की मोहक छवि हो तुम
जीवन की धूप सहलोगी लगता नहीं।
जिंदगी का बोझ अकेले उठाया करेंगे,
और तुम्हें पाकर हम क्या करेंगे।
No comments:
Post a Comment