Sunday, April 8, 2018



आये तुम कौन राजकुमार.........

डॉ0 मंजूश्री गर्ग

परियों के देश से
आये तुम कौन राजकुमार?

सूने जीवन में
मधुमय बसंत का
पीत गुलाब देने
आये तुम कौन राजकुमार?

हेमंत ऋतु में
सोये थे जो बीज
अंकुर बन जग रहे बसंत में

सोये थे जो अरमान मन में
फिर से जगाने
आये तुम कौन राजकुमार?


-------------------
-------- 



No comments:

Post a Comment