Sunday, April 29, 2018




विज्ञान के विकास के साथ ही समाज में नयी कुरीति ने जन्म ले लिया है. गर्भ में ही लिंग का परीक्षण होने की सुविधा के साथ-साथ अधिकांशतः माँ-बाप गर्भपात करवा कर गर्भ में ही लड़कियों की हत्या कर देते हैं जिससे लड़के-लड़कियों के अनुपात में लड़कियों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. इसी समसामयिक समस्या की अभिव्यक्ति कवि ने प्रस्तुत पंक्तियों में की है-

यही जो बेटियाँ हैं ये ही आखिर कल की माँए हैं,
मिले मुश्किल से कल माँए न इतनी बेटियाँ कम हों।
                                                                                 कमलेश भट्ट कमल

No comments:

Post a Comment