आराधना माँ दुर्गा की
शारदीय नवरात्र
प्रकृति सुन्दरी
कर रही आराधना
माँ दुर्गा की।
नदी का निर्मल जल
अमृत तुल्य चाँदनी
कर रही अभिषेक
माँ दुर्गा का।
झर-झर झरते
फूल हारसिंगार के
सजा रहे भवन
माँ दुर्गा का।
नाना रंग गुड़हल,
गुलमेंहदी, गुलदाऊदी
कर रहे श्रृंगार
माँ दुर्गा का।
डॉ. मंजूश्री गर्ग
No comments:
Post a Comment