Friday, December 9, 2022


vअहसास हैं ये प्यार के----

डॉ. मंजूश्री गर्ग 

अहसास हैं ये प्यार के

यूँ ही ना गँवा देना।

जब खिले फूल कोई आँगन में,

देख फूल को मुस्कुरा देना,

दिल को सुकून मिल जायेगा।

 

चाँदनी रात में बाहर आया करो

मन तुम्हारा बहल जायेगा।

देख चाँद को मुस्कुरा देना,

दिल को सुकून मिल जायेगा।

 


 

 

  

No comments:

Post a Comment