Friday, April 26, 2024


जहाँ तुम्हारे चरण पड़ें, है वहीं मेरा सुखधाम।

तुम कृष्ण रूप में आओ या आओ बन राम।।

हाथ तुम्हारे सजे बाँसुरिया या सजे धनुष-बाण।

बाल रूप में आओ तुम या आओ बन युवा।।

राधा साथ आओ तुम या आओ साथ सीता।

जहाँ तुम्हारे चरण पड़ें, है वहीं मेरा सुखधाम।

 

            डॉ. मंजूश्री गर्ग 

No comments:

Post a Comment