कविता-
कविता सघन अनुभूति की
सूक्ष्म अभिव्यक्ति है.
डॉ. मंजूश्री
गर्ग
कविता का उद्देशय-
कविता का उद्देशय जीवन के अनुभवों की कलात्मक अभिव्यक्ति है. कविता पाठक या
श्रोता की भावनाओं का उदात्तीकरण भी करती है और उसके सौंदर्य-बोध का परिष्कार भी.
कविता मानव-प्रेम, प्रकृति-प्रेम, देश-प्रेम, त्याग, स्नेह, संवेदनशीलता जैसी सद्वृत्तियों
को जगाती है तथा मन को कोमल, उदार और संवेदनशील बनाती है.
कविता का अर्थबोध-
कविता का सौंदर्य उसके अर्थ और उसे प्रकाशित करने वाले विशिष्ट शब्द प्रयोग
में निहित रहता है. कवि अपने शब्द चयन के कौशल से कम से कम शब्दों में अधिक से
अधिक, गंभीर से गंभीर और सूक्ष्म से सूक्ष्म अर्थ की व्यंजना करता है. इसलिये
कविता के अर्थबोध के लिये आवश्यक है वाच्यार्थ के साथ कविता में अभिव्यंजित लक्षित
और व्यंजित अर्थों को पहचाना जाये.
No comments:
Post a Comment