Thursday, August 22, 2024

 

आ जाओ सनम!


    डॉ. मंजूश्री गर्ग

 

आ जाओ सनम!

महावर कर रही इंतजार,

पायल की छम-छम रूठी है।

 

आ जाओ सनम!

मेंहदी कर रही इंतजार,

कंगन की खन-खन रूठी है।

 

आ जाओ सनम!

बिंदिया कर रही इंतजार,

अधरों की मुस्कान रूठी है।

---------------------



No comments:

Post a Comment