अन्तरराष्ट्रीय साहित्य में
योगदान के लिये अमेरिका की गैर लाभकारी संगठन पेन अमेरिका द्वारा हिन्दी के
प्रसिद्ध कवि और लेखक श्री विनोद कुमार शुक्ल जी को सन् 2023 ई. के पेन/नाबाकोव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री विनोद कुमार शुक्ल जी को पुरस्कार प्राप्ति पर
हार्दिक शुभकामनायें।
पेन/नाबाकोव पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एक ऐसे जीवित लेखक को प्रदान किया जाता है, जिसका काम चिर स्थायी
मौलिकता और उत्कृष्ट शिल्प कौशल वाला हो। यह सम्मान सन् 2000 ई. से शुरू हुआ था।
इसे अमेरिका में साहित्य का ऑस्कर सम्मान माना जाता है।
No comments:
Post a Comment