कॉफी बीन्स्
डॉ. मंजूश्री गर्ग
कॉफी
के पेड़ पर चैरी की तरह के फल लगते हैं, उसका बीज कॉफी बीन्स् कहलाता है. अधिकतर कॉफी चैरी में दो बीज
होते हैं, किन्तु कुछ कॉफी चैरी
में एक बीज भी होता है. कॉफी का पेड़ लगभग दस से बीस फुट तक ऊँचा होता है. कॉफी के
पेड़ पर तीन-चार साल में फल आने लगते हैं.
कॉफी
दो प्रकार से तैय्यार की जाती है-
1. कॉफी चैरी को पानी में भिगोकर उनका गूदा
बीन्स् से अलग किया जाता है, फिर उन बीन्स् को धूप में सुखाकर, भूनकर, पीसकर कॉफी पाउडर तैय्यार किया जाता है.
2. कॉफी चैरी को ऐसे ही धूप में सुखाकर फिर
बीन्स् को गूदे से अलग करके, भूनकर,
पीसकर
कॉफी पाउडर तैय्यार किया जाता है.
No comments:
Post a Comment