Tuesday, February 12, 2019




धूप, दीप, चंदन,
अक्षत रखे हैं थाल में।
अर्ध्य देने को आतुर
हैं नयन हमारे।
प्रिय! बीत गया विरह का मौसम
बासंती मौसम आ गया।
बासंती गंध से महक रहे
राजपथ के गलियारे।
दिल के गलियारे महकें
तेरी ही गंध से।

     डॉ. मंजूश्री गर्ग

No comments:

Post a Comment