भाव
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
धागा वही रेशम का
फूल वही गुलाब के
गूँथने वाले के भाव
गुँथ गये माल में।
प्रेमिका ने गूँथी माला
गुँथ गये भाव प्रेम के।
भक्तिन ने गूँथी माला
गुँथ गये भाव भक्ति के।
मालिन ने गूँथी माला
गुँथ गये भाव अर्थ के।
--------------------
No comments:
Post a Comment