Wednesday, May 2, 2018



आभा मंडल(AURA)

डॉ0 मंजूश्री गर्ग


ईश्वर के चित्र के पीछे या महात्माओं के चित्र के पीछे सिर के चारों ओर सुनहरी रंग का तेज व गोलाकार आकृति बनी दिखाई देती है, जैसा कि उपर्यक्त सरस्वती जी की तस्वीर में दिखाई दे रहा है इसे ही आभा मंडल या AURA  कहते हैं. यह प्रकाश कम या ज्यादा सभी व्यक्तियों के सिर के पीछे होता है. स्वस्थ व्यक्ति के चारों ओर सामान्यतः 3 मीटर या अधिक दूरी तक फैला रहता है.

1 मीटर से 1.5 मीटर तक का आभामंडल निम्न कोटि का होता है. 2 मीटर से 3 मीटर तक आभामंडल का सामान्य क्षेणी का माना जाता है. 3 मीटर से अधिक 6 मीटर तक का आभामंडल उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. स्वास्थ्य से अभिप्राय शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व भावनात्मक स्वास्थ्य से है. सिद्ध महापुरूषों का आभामंडल कई किलो मीटर तक फैला होता है.
 ----------------------------------------------------------------------------------------







No comments:

Post a Comment