Friday, September 13, 2024


14 सितम्बर, 2024 हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

आज के ही दिन हिन्दी भाषा को भारत के संविधान

में

राष्ट्र भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त हुई


 

हिन्दी भाषा

 

ऐसा ना हो

झंड़े की तरह

लहरे, उतर जाये

हिंदी दिवस’.

 

हिन्दी मातृ भाषा

है हमारी

रग-रग में

समायी है हिन्दी.

 

हिन्दी सहचरी

है हमारी

पग-पग पे

निभाती है हिन्दी.

 

हिन्दी शिक्षिका

है हमारी

ज्ञान-विज्ञान सभी

सिखाती है हिन्दी.


है हिन्दी दिवस

हमारे लिये हर दिन.

हर दिन ही नहीं

हर पल है हिन्दी.


No comments:

Post a Comment