Tuesday, November 13, 2018




आओ! जी भर बात कर लें आज
न जाने ये पल कब आयें जीवन में।
राह तुम्हारी है कठिन
आसान हमारी भी नहीं।
मिलना ही है एक दिन हमको
मंजिल एक है दोनों की।
पर राहें अलग-अलग हैं।

         डॉ0 मंजूश्री गर्ग

No comments:

Post a Comment