सम्बन्धों के मोती
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
जीवन के धागे में पिरे
सम्बन्धों के मोती
देते हैं आभा
प्रेम की, अनुराग की
मान की, सम्मान की।
कभी जो पड़ी गाँठ
जीवन की सहजता
रहती है जाती
वाद में, प्रतिवाद में
टूट जाती हैं गाँठ
औ’ बिखर जाते हैं मोती।
कभी समय बीतते
धीरे-धीरे
होती है सहज गाँठ भी
और बनी रहती है आभा
सम्बन्धों के मोती की।
No comments:
Post a Comment