14 सितंबर, सन् 2018 ई0 हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
व
हिन्दी भाषा को भारत की राष्ट्र भाषा का गौरव दिलाने वाले
विद्वानों, साहित्यकारों व राजनेताओं को शत्-शत् नमन
हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर हिन्दी प्रेमियों के लिये अनुपम भेंट-
हिन्दी भाषा का मानक रूप
(हिन्दी व्याकरण)
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
प्रस्तुत पुस्तक में सरल,
सुबोध भाषा में हिन्दी व्याकरण को समझाने का प्रयास किया गया है. साथ ही हिन्दी
भाषा का क्रमिक विकास, हिन्दी भाषा की शब्द-संपदा के स्रोतों, पद-बंध, प्रतीक,
बिम्ब, लोकोक्ति, मुहावरे, अलंकार, आदि से भी परिचित कराया गया है.
पुस्तक खरीदने के लिये आप
नीचे दिये गये ई मेल से सम्पर्क कर सकते हैं-
ई मेल द्वारा खरीदने पर डाक
खर्च नहीं लगेगा. पुस्तक का मूल्य है- 350/-
या
No comments:
Post a Comment