Monday, September 24, 2018



माना कि चाँद-सूरज
दूर, बहुत दूर हैं हमसे।
पर, आराधना करना कब मना है,
अर्ध्य देना कब मना है।
पहुँचती ही होंगी स्तुति उन तक,
जल-बिन्दु बाष्प बनकर।
जैसे रजत किरणें, स्वर्ण किरणें
पहुँचती हैं हम तक।

               डॉ0 मंजूश्री गर्ग

No comments:

Post a Comment