Saturday, September 8, 2018




अरूण कपोलों पर लज्जा की
भीनी-सी मुस्कान लिए,
सुरभित श्वासों में यौवन के
अलसाए-से गान लिए,

बरस पड़ी हो मेरे मरू में,
तुम सहसा रसधार बनी,
तुममें लय होकर अभिलाषा
एक बार साकार बनी।

               भगवती चरण वर्मा


No comments:

Post a Comment