Tuesday, March 21, 2017



गीत

डॉ0 मंजूश्री गर्ग

चाँदनी रात में फिर-फिर के आया करो,
सो भी जाऊँ मैं अगर तुम जगाया करो,
      गीत प्यार के गाया करो।

हर-सिंगार सी बिछकर जीवन में,
सूने मन को महकाया करो,
      गीत प्यार के गाया करो।
       चाँदनी रात में----------

निर्झर सी बहकर जीवन में
तन की  तपन बुझाया करो,
     गीत प्यार के गाया करो।
     चाँदनी रात में-----------

------------------

       

No comments:

Post a Comment