केसर की क्यारियाँ
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
आतंक के बीज बो दिये,
केसर की क्यारियों में।
बारूद की खाद बिछा दी,
केसर की क्यारियों में।
मेरे देश के वीर जवानों!
शौर्य-गाथा नयी रच दो।
निर्मूल कर आतंक की फसलें
महका दो केसर की क्यारियाँ।
------------------------
----------
No comments:
Post a Comment