Saturday, December 15, 2018






मृणालों-सी मुलायम बाँह ने सीखी नहीं उलझन,
सुहागन लाज में लिपटा शरद की धूप जैसा तन।
अँधेरी रात में खिलते हुये बेले सरीखा मन,
पंखुरियों पर भँवर के गीत-सा मन टूटता जाता।
मुझे तो वासना का विष हमेशा बन गया अमृत,
 बशर्ते वासना भी हो तुम्हारे रूप से आबाद।

                                  धर्मवीर भारती

No comments:

Post a Comment