गजल
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
यह अहसास ही बहुत है मेरे लिये
जहाँ में प्यार पलता है मेरे लिये.
पलना में झुलाया न जाने कितनी बार
पलना झुलाया आँगन में मेरे लिये.
प्यार की बाँसुरी बजायी न जाने कितनी बार
मधुर रागिनी सा प्यार बसाया मेरे लिये.
प्यार की धुन में उन्मुक्त हुये मन को
चाँदनी में नहलाया प्यार मेरे लिये.
धूप के साये में हम जल उठे कितनी बार
आ-आकर शामियाने लगाये मेरे लिये.
------------------------
-----------
No comments:
Post a Comment