गीत
डॉ0 मंजूश्री गर्ग
कुछ इनके लिये
कुछ उनके लिये
कुछ सबके लिये
हम तोहफे लाये हैं.
आओ( चिड़िया रानी आओ
मीठी तान में गीत सुनाओ
भुट्टे के दानों से तुम्हारा
मन बहलायेंगे.
आओ( नन्हीं गुड़िया आओ
मीठी-मीठी बोली में
तुम, एक कविता हमें सुनाओ
रंग-बिरंगी सौफों से तुम्हारा
मन बहलायेंगे.
.
No comments:
Post a Comment