Friday, December 13, 2024

 

श्री कृष्ण-भद्रा का विवाह

डॉ. मंजूश्री गर्ग

भद्रा भदावर देश के राजा की पुत्री थीं. जब भद्रा विवाह के योग्य हुईं तो राजा ने भद्रा के विवाह के लिये स्वयंवर रचा. स्वयंवर में भाग लेने अनेक राजा आये, श्री कृष्ण भी अर्जुन के साथ वहाँ गये. जब राजकुमारी वरमाला लिये हुये आयीं तो श्री कृष्ण की मेहिनी मूरत पर रीझ कर माला श्री कृष्ण के गले में डाल दी. तब राजा ने भद्रा का विवाह श्री कृष्ण के साथ कर दिया.

            ----------------------------------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment