श्री कृष्ण- लक्ष्मणा विवाह
डॉ. मंजूश्री गर्ग
लक्ष्मणा मद्रास(द्रविड़) के राजा की पुत्री
थीं. जब लक्ष्मणा विवाह के योग्य हुईं तो राजा ने पुत्री के विवाह के लिये स्वयंवर
रचा. अनेक देशों के राजाओं के साथ श्री कृष्ण भी अर्जुन के साथ वहाँ पहुँचे. जब
लक्ष्मणा स्वयंवर-स्थल में आईं तो श्री कृष्ण की मधुर मुस्कान पर मोहित होकर
वरमाला उन्हीं को पहना दी. तब राजा ने लक्ष्मणा का विवाह श्री कृष्ण से कर दिया.
--------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment